Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
false

R.PUBLIC 24 INDIA न्यूज़ चैनल में आपका स्वागत है , हमारे मिडिया मित्र बनने के लिए सम्पर्क करे :+91 7068194972 , +91 9125876335
latest{#0AC128}

वाराणसी में चार दिवसीय सहजयोग ध्यान महोत्सव 14 फरवरी से शुरू

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चार दिवसीय सहयोग ध्यान महोत्सव शुरू हो रहा है जो 14 फरवरी से 18 फरवरी तक चलेगा। इसमें देश - विदेश से आए 400 सहजय...

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चार दिवसीय सहयोग ध्यान महोत्सव शुरू हो रहा है जो 14 फरवरी से 18 फरवरी तक चलेगा। इसमें देश - विदेश से आए 400 सहजयोगियों द्वारा किया जाएगा । सोमवार को सहजयोग राष्ट्रीय ट्रस्ट वाराणसी के संयोजक आदित्य गुप्ता ,संगीता राय और श्री कांत चौहान ने कार्यक्रम स्थल पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 14 फरवरी को सुबह 5 बजे  वाराणसी के अस्सी घाट शास्त्रीय संगीत, सुबह- ए- बनारस के माध्यम से सहजयोग महोत्सव द्वारा ध्यान कराया जायेगा। 
15 फरवरी शाम 5 बजे वाराणसी के ललिता घाट पर दीपोत्सव और कुण्डलिनी जागरण द्वारा साधकों को आत्म साक्षात्कार कराया जायेगा।
16 फरवरी को शाम 5 बजे डी ए बी इंटर कालेज लोहटिया वाराणसी में शिव स्तुति भजन व कुण्डलिनी जागरण द्वारा साधकों को आत्म साक्षात्कार कराया जायेगा।
17 फरवरी को नमो घाट और राज घाट वाराणसी में  शाम 5 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा साधकों को कुण्डलिनी जागरण आत्म साक्षात्कार कराया जायेगा।
इस योग महोत्सव के दौरान वाराणसी के विभिन्न  क्षेत्रों में रथ यात्रा के माध्यम से सार्वजनिक स्थलों  पर सहजयोग की कार्यशाला आयोजित कर ध्यान  की पद्धति सिखाई जायेगी।

सहजयोग की इस ध्यान महोत्सव में जर्मनी,मलेशिया,रोमानिया, इटली , आस्ट्रेलिया और भारत सभी राज्यों से आए हुए सहजयोगियों सिखाया जाएगा । लोगों को मानव मूल्यों और आध्यात्म से जुड़ने को लेकर निः शुल्क सहजयोग ध्यान महोत्सव आयोजित हो रहा है।

रिपोर्टर जितेन्द्र यादव

No comments