Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
false

R.PUBLIC 24 INDIA न्यूज़ चैनल में आपका स्वागत है , हमारे मिडिया मित्र बनने के लिए सम्पर्क करे :+91 7068194972 , +91 9125876335
latest{#0AC128}

सांसद खेल स्पर्धा का हुआ शुभारम्भगाँव मे रहने वाले ग्रामीण अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल प्रतिस्पर्धा में भी सहभाग करेः सांसद

बहराइच 12 फरवरी। बीना देवी बृजनरेश इंटर कॉलेज बंगलाचक रिसिया में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि सासंद बहराइ...

बहराइच 12 फरवरी। बीना देवी बृजनरेश इंटर कॉलेज बंगलाचक रिसिया में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि सासंद बहराइच अक्षयवर लाल गौंड ने शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता में स्थानीय इंटर कॉलेज के अलावा लगभग एक दर्जन ग्रामों के विद्यार्थियों ने भी प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दौरान बॉलीवॉल, कबड्डी, दौड़, लंबी कूद व रस्सी कूद आदि में प्रतिभागिओं ने अपनी प्रतिभाएं दिखायी। विजयी प्रतिभागियों को शील्ड व पदक देकर सम्मानित भी किया गया।
सांसद ने अपने सम्बोधन में कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के ग्रामीण आंचलों के छुपी हुई प्रतिभावनाओं को आगे लाने के लिए तथा उनमे खेल भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर सासंद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। श्री गोड ने ग्राम वासियों से कहा कि अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग कराये ताकि बच्चों की प्रतिभा में निखार आ सके। सासंद श्री गोड ने प्रतिभाग करने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया और विजयी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। मालवीय मिशन के अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने खेलकूद आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन को साधुवाद दिया और आवाहन किया कि बच्चे निरंतर अध्यन के साथ ही खेलकूद में अभिरुचि लें ताकि ग्रामीण प्रतिभावों को भी विकसित होने का अवसर मिल सके। प्रतियोगिता का संचालन प्रवक्ता आनंद मोहन ने किया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रबंधक बृजनरेश श्रीवास्तव ने किया।
इसके अलावा उप प्रधानाचार्य शैलेंद्र पाठक, शिक्षक अशोक, हरिपाल, लक्की, प्रवीण, प्रतिभा, प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ राधेश्याम गुप्ता, बीना देवी, सरोज सिंह सहित अन्य ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वालो में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र हिमांशु, पिंक्की, सल्लाहुदीन, वसुंधरा, अंकित, रवि रामकुमार, अभिषेक, अंकित, रीमा, सविता, रागिनी, रोली तथा दीपा को शील्ड व मेडल देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

No comments