Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
false

R.PUBLIC 24 INDIA न्यूज़ चैनल में आपका स्वागत है , हमारे मिडिया मित्र बनने के लिए सम्पर्क करे :+91 7068194972 , +91 9125876335
latest{#0AC128}

भागवत कथा सुनने से अहंकार का होता नाश -: कथावाचक आचार्य धर्मेंद्र पाण्डेय

कर्नलगंज, गोण्डा। क्षेत्र के ग्राम बसालतपुर में पटमेश्वरी प्रसाद चतुर्वेदी के यहां चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शुक्रवार की देर श...

कर्नलगंज, गोण्डा। क्षेत्र के ग्राम बसालतपुर में पटमेश्वरी प्रसाद चतुर्वेदी के यहां चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शुक्रवार की देर शाम को कथावाचक आचार्य धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की कथा का वर्णन किया। कथा व्यास ने कहा कि कलयुग में भागवत की कथा सुनने मात्र से हर प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है। कथावाचक ने कहा कि भागवत कथा एक ऐसी कथा है जिसे ग्रहण करने मात्र से ही मन को शांति मिलती है। भागवत कथा सुनने से अहंकार का नाश होता है। कथा वाचक ने कहा कि जब धरती पर चारों ओर त्राहि-त्राहि मच गई,चारों ओर अत्याचार, अनाचार का साम्राज्य फैल गया तब भगवान श्रीकृष्ण ने देवकी के आठवें गर्भ के रूप में जन्म लेकर कंस का संहार किया। इस मौके पर अधिवक्ता अमरेश चतुर्वेदी, अखिलेश चतुर्वेदी, अरविन्द, अरुण आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

No comments