Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
false

R.PUBLIC 24 INDIA न्यूज़ चैनल में आपका स्वागत है , हमारे मिडिया मित्र बनने के लिए सम्पर्क करे :+91 7068194972 , +91 9125876335
latest{#0AC128}

पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में सामाजिक रिश्तों को बचाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में पुलिस कार्यालय स्थित ‘परिवार परामर्श केन्द्र’ द्वारा आपसी परिवारिक विवाद को समाप्त कराकर 01 परिवार में सुलह कराते हुए परिवारों को टूटने से बचाया

उत्तर प्रदेश बहराइच में आज दिनाँक 17.04.2024 को आवेदिका द्वारा, आपसी पारिवारिक विवाद के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष सुलह हेतु प...

उत्तर प्रदेश बहराइच में आज दिनाँक 17.04.2024 को आवेदिका द्वारा, आपसी पारिवारिक विवाद के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष सुलह हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसके निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र को निर्देशित किया गया । प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र  हे0का0 ओम प्रकाश यादव, म0आ0 सविता मिश्रा व म0आ0 गिरजावती यादव, म0का0 अनन्या सिंह , म0का0 छाया द्विवेदी द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुनकर-समझकर द्वितीय पक्ष से सम्पर्क करके उन्हें पुलिस कार्यालय स्थित परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया तथा दोनों पक्षों को समझाया गया, जिसके परिणाणस्वरूप दोनों पक्षों द्वारा भविष्य में आपस में लड़ाई-झगड़ा न करने तथा परिवारिक कर्तव्यों का पालन करते हुए खुशी-खुशी साथ रहने की बात कही गयी ।आपसी सुलह होने पर दम्पत्ति जोड़ों को एक दूसरे के साथ आपस में सामन्जस्य स्थापित कर, परिवारिक दायित्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने हेतु सलाह दी गयी ।                                                         

समझौता कराने वाली टीम

1. हे0का0 ओम प्रकाश यादव


2. म0का0 छाया द्विवेदी


3. म0का0 अनन्या सिंह


4. म0का0 गिरजावती यादव


5. म0 का0 सविता मिश्रा

 

No comments