Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
false

R.PUBLIC 24 INDIA न्यूज़ चैनल में आपका स्वागत है , हमारे मिडिया मित्र बनने के लिए सम्पर्क करे :+91 7068194972 , +91 9125876335
latest{#0AC128}

जिलाधिकारी ने नामांकन स्थल का लिया जायज़ासम्पूर्ण परिसर की होगी 16 सीसीटीवी कैमरों से निगहबानीकलेक्ट्रेट के गलियारों में बिछायी गई रेड कार्पेटकलेक्टर का न्यायालय होगा नामांकन कक्षसुरक्षा के होंगे माकूल बन्दोबस्त

बहराइच 17 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 लोकतन्त्र के महापर्व के नामांकन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर...

बहराइच 17 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 लोकतन्त्र के महापर्व के नामांकन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मोनिका ने अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव व अन्य अधिकारियों के साथ नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर नामांकन कक्ष तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत की गई बैरीकेटिंग कार्य तथा वाहनों एवं भीड़ के नियंत्रण के लिए बैरियर इत्यादि का जायज़ा लेते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में इस जनपद के 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 18 अप्रैल से 25 अप्रैल 2024 तक नामनिर्देशन-पत्र प्राप्त करने से लेकर अभ्यर्थिता वापस लेने तक की कार्यवाही सम्पन्न करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर बहराइच स्थित कक्ष संख्या-02 न्यायालय कलेक्टर/जिला मजिस्ट्रेट बहराइच नियत स्थल होगा।
यह जानकारी देते हुए 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर/जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 56-बहराइच (अ.जा.) हेतु नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर के अन्दर एवं बाहर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिकारियों की तैनाती की गयी है। नामांकन के समय प्रत्याशी के लिए 03 वाहन अनुमन्य हैं, जो नामांकन कक्ष के 100 मीटर की दूरी तक आ सकेंगे। जबकि नामांकन कक्ष में अधिकतम 05 व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे।  

No comments