Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
false

R.PUBLIC 24 INDIA न्यूज़ चैनल में आपका स्वागत है , हमारे मिडिया मित्र बनने के लिए सम्पर्क करे :+91 7068194972 , +91 9125876335
latest{#0AC128}

पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 की निर्वाचन ड्यूटी हेतु बाह्य जनपद जाने वाली पुलिस फोर्स को ब्रीफ कर, हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

उत्तर प्रदेश बहराइच आज दिनांक–16.04.2024 को पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा जनपद बहराइच से लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 ...

उत्तर प्रदेश बहराइच आज दिनांक–16.04.2024 को पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा जनपद बहराइच से लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की ड्यूटी हेतु जनपद बहराइच से परिवहन निगम की 11 बसों से बाह्य जनपद जाने वाले 48 उ0नि0, 432 मुख्य आरक्षी/आरक्षी को ब्रीफ करते हुए  द्वारा समस्त पुलिस बल को गर्मी के मौसम में स्वयं को लू तथा गर्मी से बचाने तथा ड्यूटी के दौरान निरन्तर पानी पीने की एवं ORS का उपयोग करने की हिदायत दी गयी तथा बताया गया कि यदि किसी को भी स्वास्थ सम्बन्धी कोई विशेष तकलीफ महसूस होती है तो उनके सम्बन्ध में तत्काल जनपद को अवगत कराया जाये ताकि उनको वापस बुलाकर उनका प्रतिस्थानी ड्यूटी हेतु भेजा जा सके जिससे निर्वाचन ड्यूटी के कारण किसी भी पुलिस कर्मी की आकस्मिक रुप से स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति उत्पन्न न हो सके । आदर्श आचार संहिता व चुनाव के दौरान उनके कर्तव्यों का बोध कराते हुए, निष्पक्ष चुनाव कराने के सम्बंध में भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों से अवगत कराया गया । साथ ही नशा से दूर रहकर पूरी ईमानदारी से जिम्मेदारी निभाने के लिए बताया गया । महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि पुलिस कर्मी अनुशासन में रहकर निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने में पूर्ण योगदान देंगे । दूसरे जिले में जनपद पुलिस की छवि खराब नहीं होनी चाहिए । चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी किसी भी पार्टी अथवा उम्मीदवार की तरफ से उपलब्ध कराई गई किसी भी वस्तु को स्वीकार नहीं करेंगे । मतदान के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना व मतदान केंन्द्र की सुरक्षा को सुनिश्चित करना पुलिस बल का प्रथम कार्य है । यह सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पाये । मतदान के दौरान यदि किसी भी बूथ/ड्यूटी स्थल पर किसी तरह का विवाद होने की सम्भावना हो तो तत्काल सम्बंधित अधिकारीगण व थाना/टीम प्रभारी को सूचना दें ताकि समय रहते स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके । ड्यूटी पर मौजूद पुलिस बल का दायित्व है कि निर्वाचन प्रक्रिया को हर हाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया जाये, इसलिए आप सभी अपनी ड्यूटी पर समय से पहुंचे, ड्यूटी के दौरान अनुशासित रहें, अच्छी वर्दी धारण करें, पहचान पत्र व ड्यूटी कार्ड को साथ में रखे मतदान हेतु एकत्रित भीड़ में से संदिग्ध व्यक्तियों व सामग्रियों पर सतर्क दृष्टि रखें। पीठासीन अधिकारी मतदान स्टाफ, मतदाताओं तथा मतदान एजेंटो के प्रति विनम्र व शिष्ट व्यवहार रखे । अपने शस्त्र व सामान को सदैव सुरक्षित रखे । अपने साथ पानी की बोतल, टार्च, दैनिक उपयोग में लाये जाने वाली सामग्री अवश्य रखें । निर्वाचन ड्यूटी के दौरान पीठासीन अधिकारी द्वारा दिये गये उचित निर्देश का पालन करें, उनके बुलाने पर ही बूथ में प्रवेश करें। एक जनपद से दूसरे जनपद संचरण करते समय पार्टी के लिए उपलब्ध वाहन मे ही बैठकर अनुशासित होकर यात्रा करें । इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 11 पार्टियों को हरी झण्डी दिखाकर प्रथम चरण के लिए जनपद बिजनौर व द्वितीय चरण के लिए जनपद हापुड़ रवाना किया गया । रवाना होने वाली पार्टियों से साथ जीवन रक्षक दवाओं की किट, फल, प्रत्येक को 02-02 पानी की बोतलें आदि व उनके भोजन व्यवस्था के लिए मेस भी भेजा गया । ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर,  रामानन्द कुशवाहा अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण डाँ पवित्र मोहन त्रिपाठी, तथा समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments