Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
false

R.PUBLIC 24 INDIA न्यूज़ चैनल में आपका स्वागत है , हमारे मिडिया मित्र बनने के लिए सम्पर्क करे :+91 7068194972 , +91 9125876335
latest{#0AC128}

बहराइच के AIMS इंटरनेशनल स्कूल का मामला धार्मिक भेदभाव से आहत होकर अभिभावक ने अपने लड़के का नाम कटवाने के लिए लिखा पत्र शीघ्र ही स्कूल की मान्यता रद्द कराने के लिए दिया जाएगा ज्ञापन

बहराइच/ हुजूर पुर रोड स्थित AIMS इंटरनेशनल स्कूल में धार्मिक भेदभाव से आहत होकर मौलाना सिराज मदनी ने अपने बेटे का नाम स्कूल से काटने के लिए ...

बहराइच/ हुजूर पुर रोड स्थित AIMS इंटरनेशनल स्कूल में धार्मिक भेदभाव से आहत होकर मौलाना सिराज मदनी ने अपने बेटे का नाम स्कूल से काटने के लिए स्कूल प्रबंधक को पत्र लिखकर मांग की गई है और स्कूल मैनेजमेंट पर गम्भीर आरोप लगाया है और साथ ही मौलाना सिराज मदनी ने शीघ्र ही उक्त स्कूल की मान्यता रद्द कराने हेतु एक ज्ञापन संबंधित अधिकारियों को सौंपा जाएगा 
     ज्ञात हो मौलाना सिराज मदनी के बेटे सालिम को दो वर्ष पूर्व 9 क्लास में एडमिशन करवाया था इस वर्ष हाई स्कूल की परीक्षा दी है मौलाना सिराज मदनी ने स्कूल मैनेजमेंट पर आरोप लगाया है कि बेटे को जुमे की नमाज़ के लिए छुट्टी नहीं दी जाती थी और अगर जुमा के दिन बच्चा स्कूल नहीं जाता था तो उस पर सख्ती की जाती थी और कहा जाता था अब टेस्ट और परीक्षा जुमा के दिन ही रखा जाएगा इसी तरह मुस्लिम लड़कियों को हिजाब न पहनने पर मजबूर किया जाता है इसके अलावा फीस ने देरी होने पर बच्चों को क्लास से बाहर कर दिया जाता है इन्हीं सब कारणों के चलते मौलाना सिराज मदनी ने अपने बच्चे का नाम स्कूल से कटवा लिया है जब की उसी स्कूल में दूसरे धार्मिक प्रोग्राम हो चुके हैं।

No comments