Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
false

R.PUBLIC 24 INDIA न्यूज़ चैनल में आपका स्वागत है , हमारे मिडिया मित्र बनने के लिए सम्पर्क करे :+91 7068194972 , +91 9125876335
latest{#0AC128}

एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर ग्राम न्यायालय संचालित कराने की मांग

एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर ग्राम न्यायालय संचालित कराने की मांग कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय क्षेत्र में काफी मशक्कत के बाद तहसील कर्न...

एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर ग्राम न्यायालय संचालित कराने की मांग
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय क्षेत्र में काफी मशक्कत के बाद तहसील कर्नलगंज में ग्राम न्यायालय स्थापित किये जाने का निर्णय हुआ। धन के अभाव में निर्माण पूर्ण ना हो पाने से अभी तक न्यायालय का संचालन नहीं हो सका है और मजिस्ट्रेट की तैनाती भी नहीं हो सकी है। जिससे एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अर्द्ध निर्मित ग्राम न्यायालय को अविलंब पूर्ण कराकर ग्राम न्यायालय में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करने की अधिवक्ताओं ने मांग की है। 
शनिवार को अधिवक्ता संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रतापबली सिंह व मंत्री बाबादीन मिश्र की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी हीरालाल को अपने मांगो का ज्ञापन सौंपकर अवगत कराते हुए कहा कि कर्नलगंज तहसील परिसर में ग्राम न्यायालय अर्द्ध निर्मित अवस्था में रुका हुआ है। ज्ञात हुआ है कि धन की कमी के कारण निर्माण रुका है। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा बनवाए गए बार एसोसिएशन कक्ष को ग्राम न्यायालय के लिए दे दिया गया है। अधिवक्ताओं ने जनहित में ग्राम न्यायालय को पूर्ण कराने के लिए तत्काल धन की व्यवस्था व ग्राम न्यायालय में संबंधित मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कराते हैं हुए ग्राम न्यायालय भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर न्यायालय का संचालन कराये जाने की मांग की गई है। इस मौके पर अरविंद शुक्ल, सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी, रामबाबू पाण्डेय,दिनेश गोस्वामी सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

No comments